क्या सच में फिजिट स्पिनर तनाव दूर करता है ?
क्या है फिजिट स्पिनर ?
फिजिट स्पिनर एक चकरघिन्नी या एक पंखे जैसे ब्लेड वाला खिलौना है जिसमें धातु या प्लास्टिक से बनाई गई गोलाकार बेरिंग लगी होती है. उसी बेरिंग वाले हिस्से पर एक अंगूठा और उंगली रखकर घुमाया जाता है. ये पीतल, स्टेनलेस स्टील, टाइटेनियम, तांबे, एल्यूमीनियम और प्लास्टिक सहित विभिन्न सामग्रियों से बने होते हैं। फिजिट स्पिनर के अविष्कार का श्रेय केमिकल इंजीनियर कैथरीन हेटिंगर को दिया जाता है जिन्होंने 1993 में इस खिलोने का निर्माण किया.
क्या फिजिट स्पिनर तनाव दूर करता है..
फिजिट स्पिनर की अचानक से लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है इसका स्ट्रेस और चिंता को दूर करना जो की इसको बनाने और बेचने वाली कंपनियों द्वारा दावा किया जा रहा है . लेकिन क्या सच में यह तनाव से छुटकारा देता है?? मनोविज्ञानिको की माने तो अभी तक कोई भी ऐसी पुष्टि नहीं हुई है जो इस बात को प्रमाणिक करती है की स्पिनर के इस्तेमाल से तनाव दूर होता है. स्ट्रेस इंसान की एक भावनात्मक और शारीरिक प्रतिक्रिया है जब कोई व्यक्ति किसी ऐसी स्थिति का सामना करता है जिसमे वह कठिनाई महसूस करता हो.
सिर्फ उँगलियों के घुमने से तनाव पूरी तरह दूर नहीं होता. इसके लिए शारीरिक एक्सरसाइज की आवश्यकता होती है. हाँ कुछ देर के लिए समस्या से ध्यान भटक सकता है. जहाँ तक बात करें इसके अटेंशन बढ़ा देने वाले दावे की तो एक्सपर्ट्स की माने तो इसके ज्यादा इस्तेमाल से ध्यान केन्द्रित होने की बजाय भटकता है. कई मनोविज्ञानिको का मानना है की स्पिनर के इस्तेमाल से उन लोगो को फायदा हुआ है जिन्हें स्मार्टफ़ोन चलाने की लत थी. अब मोबाइल की लत से उनका ध्यान स्पिनर की ओर झुका है.
दोस्तों उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया comments के माध्यम से अपनी बात रखे.
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं
अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो और आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए ऊपर फॉलो का बटन दबाएँ।इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान सकें।अगर मुझे समय मिला तो मैं आपके कॉमेंट्स का रिप्लाई ज़रूर करूँगा।आर्टिकल पड़ने का धन्यवाद।