इस बल्लेबाज ने 71 बॉल पे बना डाले 214 रन,T20 में मार डाला दोहरा शतक ! T2...
नमस्कार दोस्तो आज मैं आप सभी के लिए क्रिकेट से जुड़ी खबर लाया हूं। क्रिकेट का
खेल आजकल कितना बदल गया है। एक समय था जब बल्लेबाज को शतक बनाने के
लिए 120 से 150 गेंदे खेलनी पड़ती थी और एक आज का समय है !
जहाँ टी20 में सिर्फ 35 गेंदों पर बल्लेबाज अपना शतक पूरा कर लेते है।
वैसे तो टी20 क्रिकेट में शतक मार पाना एक मुश्किल काम है !
लेकिन हम इस पोस्ट में आपको एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताएंगे जिन्होंने
एक टी20 मुकाबले में दोहरा शतक मारा है। तो आइए इस बल्लेबाज के बारे में जानते है।
खेल आजकल कितना बदल गया है। एक समय था जब बल्लेबाज को शतक बनाने के
लिए 120 से 150 गेंदे खेलनी पड़ती थी और एक आज का समय है !
जहाँ टी20 में सिर्फ 35 गेंदों पर बल्लेबाज अपना शतक पूरा कर लेते है।
वैसे तो टी20 क्रिकेट में शतक मार पाना एक मुश्किल काम है !
लेकिन हम इस पोस्ट में आपको एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताएंगे जिन्होंने
एक टी20 मुकाबले में दोहरा शतक मारा है। तो आइए इस बल्लेबाज के बारे में जानते है।
![]() |
Copyright Holder: Viral Hindi News |
ये खिलाड़ी अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज शफीफुला शफाक है। इन्होंने एक टी20
मुकाबले में सिर्फ 71 गेंदों पर 214 रन बनाए थे। ये दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है जिन्होंने
मुकाबले में सिर्फ 71 गेंदों पर 214 रन बनाए थे। ये दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है जिन्होंने
टी20 में दोहरा शतक मारा है। ये मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान के स्थानीय चैंपियंस
ट्रॉफी का था जिसमे इन्होंने 16 चौके और 21 छक्कों की मदद
ट्रॉफी का था जिसमे इन्होंने 16 चौके और 21 छक्कों की मदद
से 214 का व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। इनके इस पारी की वजह से दूसरी
टीम को 20 ओवर में 352 रन का टारगेट मिला था। इसके जवाब में दूसरी
टीम सिर्फ 107 रन पर ऑल आउट हो गई थी।आपको बता दे कि
टीम को 20 ओवर में 352 रन का टारगेट मिला था। इसके जवाब में दूसरी
टीम सिर्फ 107 रन पर ऑल आउट हो गई थी।आपको बता दे कि
शफीफुला शफीक ने अफ़ग़ानिस्तान की अंतरराष्ट्रीय टीम से खेलते हुए 35 टी20 मुकाबलो में
145 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए है।
145 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए है।
Post Comment
कोई टिप्पणी नहीं
अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो और आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए ऊपर फॉलो का बटन दबाएँ।इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान सकें।अगर मुझे समय मिला तो मैं आपके कॉमेंट्स का रिप्लाई ज़रूर करूँगा।आर्टिकल पड़ने का धन्यवाद।