Contact

Breaking News

राजस्थान के अलवर जिले में शातिर चोर एक बैंक का एटीएम उखाड़ कर साथ ले गए. एटीएम में करीब 17 लाख रुपये कैश भरा था

copyright to Google

राजस्थान के अलवर जिले में शातिर चोर एक बैंक का एटीएम उखाड़ कर साथ ले गए. एटीएम में करीब 17 लाख रुपये कैश भरा था. बदमाशों की संख्या करीब पांच थी. उन्होंने पहले एटीएम को उखाड़ा और फिर उसे पिकअप वैन में डालकर वहां से फरार हो गए. पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मामला अलवर के तातारपुर थाना क्षेत्र का है. जहां कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक का एक एटीएम लगा हुआ है. रविवार की देर रात 5 बदमाशों ने एटीएम पर धावा बोल दिया. एटीएम पर कोई गार्ड भी नहीं था. बदमाशों ने आराम से एटीएम को वहां से उखाड़ा और उसे पिकअप वैन में डालकर फरार हो गए.
सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों को एटीएम चोरी की जानकारी मिली तो उन्होंने तातारपुर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई. वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल की गई तो उसमें पूरी वारदात कैद थी. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने रिकार्ड की जांच करने के बाद बताया कि एटीएम में 16 लाख 70 हजार रुपये भरे हुए थे. इस मामले की शिकायत बैंक मैनेजर ने तातारपुर थाने में दर्ज कराई है. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.इस घटना के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने रात्रि गश्त में लापरवाही बरतने के आरोप में 2 पुलिस कांस्टेबल मख्खन लाल और सुनील कुमार को निलंबित कर दिया है. जबकि रात्रि गश्त प्रभारी हेड कांस्टेबल शहाबुद्दीन को 17CC का नोटिस देकर जवाब तलब किया है.


पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाशों ने तातारपुर कस्बे में ATM मशीन को उखाड़कर ले गए . जिसमें करीब 16 लाख 70 हजार रुपये रखे हुए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो और आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए ऊपर फॉलो का बटन दबाएँ।इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान सकें।अगर मुझे समय मिला तो मैं आपके कॉमेंट्स का रिप्लाई ज़रूर करूँगा।आर्टिकल पड़ने का धन्यवाद।

कोई टिप्पणी नहीं

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो और आपका कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए ऊपर फॉलो का बटन दबाएँ।इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान सकें।अगर मुझे समय मिला तो मैं आपके कॉमेंट्स का रिप्लाई ज़रूर करूँगा।आर्टिकल पड़ने का धन्यवाद।